कल्याणपुर : शहर से सटे विक्रमपुर बांदे स्थित बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर वैशाली निकले. महाविद्यालय के सचिव मो. तैयब परवेज ने हरी झंडी दिखा कर इन्हें रवाना किया. प्रशिक्षु शिक्षकों को सचिन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों को ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कर उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है. इससे लोगों का स्थल के बारे में समग्रता से जानकारी प्राप्त होती है. शैक्षणिक भ्रमण में सत्र 2022-24 व 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस भ्रमण में प्रशिक्षुओं ने शांति स्तूप, अस्थि कलश स्तूप, संग्रहालय, अशोक स्तंभ व स्तूप का भ्रमण कराया जाना है. इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के व्यवस्थापक मो. अंजुम असगर, प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ शिक्षक विनोदानंद ईश्वर, रंजीत कुमार चौधरी, डॉ. मो. साजिद सिद्दीकी, डॉ. रामप्यारे दुबे, उपेंद्रनाथ यादव, मो. सुलेमान, रेशू लता व ऋषिकेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है