12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात से सुबह तक हुई बारिश से शहर की अधिकांश सड़कें हुई कीचड़मय, बढ़ी परेशानी

गुरुवार की देर रात से गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया.

दरभंगा. गुरुवार की देर रात से गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की. वैसे सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी की परतें वर्षा के पानी से कीचड़ में तब्दील हो गयी है. गली-मोहल्ले की कई सड़कें कीचड़मय हो गये. सड़कों पर फिसलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. आवाजाही में कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ा. दो पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई. सड़कें बदरंग होकर कीचड़ से लथपथ हो गयी. सब्जी मंडी, टूटी हुई सड़कें एवं भवन निर्माण स्थलों पर कीचड़ एवं जलजमाव अधिक देखा गया. यही हाल ट्रैक्टरों से मिट्टी ढोने वाले रूटों का रहा. निचले इलाके व नाला विहीन सड़काें पर हल्का जलजमाव भी देखा गया. नगर के कुछ मोहल्ले में कीचड़ का प्रभाव अधिक देखा गया. उर्दू, भीगो, वासुदेवपुर, लक्ष्मीसागर, मोगलपुरा आदि मोहल्ले में जगह-जगह कीचड़ में लोग परेशान होते रहे. अधिक समस्या वहां देखी गयी, जिस जगह सड़क किनारे नाले नहीं थे. साथ ही नाले तो थे, लेकिन सड़क उससे नीची है. तीखी चमक बिखरने वाला सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. दोपहर में कुछ वक्त के लिये सूरज निकला तो थोड़ी उमस लोगों को महसूस हुई. दो-चार दिनों से धूप-छांव के कारण मौसम का मिजाज कभी गरम तो कभी नरम रह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें