दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद बढ़ा तनाव राजपुर. बघैला थाना क्षेत्र के कर्मकिला गांव में विगत मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना गुरुवार को भयावह बन गयी. दोनों पक्ष बुधवार व गुरुवार को पुनः एक-दूसरे पर हमलावर होकर राजपुर बाजार समेत कई जगहों पर भिड़े. इस घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को गांव देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. आपसी तनाव को देख जिलाधिकारी व एसपी ने राजपुर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. नोखा, संझौली, राजपुर, नासरिगंज समेत काफी संख्या में पुलिस बल लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी दोपहर में उक्त गांव जा पहुंचे. गांव के कई घरों में तलाशी अभियान चलाया गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने जुबैर अंसारी समेत अन्य घरों से सैकड़ों की संख्या में तलवार, गड़ासा, फरसा, कुल्हाड़ी, भाला समेत अन्य कई प्रकार के परंपरागत हथियारों को बरामद किया. हथियार छिपा कर रखे गये कमरे से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दोनों पक्ष से 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घटना में शामिल अन्य लोगों को चिह्नित करने की अग्रेतर करवाई चल रही है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से गांव स्थित मदरसा के समीप सर्कस दिखाने वाला आया है. रात में गांव के लोग सर्कस देखने जाते थे. इसी दौरान मंगलवार की रात 15 से 20 वर्ष की उम्र के कुछ लड़के हंसी-मजाक करते-करते मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल लड़के बुधवार को जब राजापुर बाजार में गये, तो दूसरे पक्ष के कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद गुरुवार को पुनः दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमलावर हो गये. गांव में शांति स्थापित इस मामले में मजिस्ट्रेट प्रखंड विकास पदाधिकारी रविराज ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बातचीत करते हुए शांति स्थापित कर दी गयी है. अब किसी भी पक्ष को कोई परेशानी नहीं है. मौके पर उप विकास आयुक्त मनोज पांडे, एसडीपीओ कुमार संजय समेत सभी आला अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है