17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा वाले खुलेआम संविधान बदलने की बात कह रहे : तेजस्वी

सीवान जिले के भगवानपुर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले खुलेआम संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में पीएम कुछ नहीं कहते हैं. महंगाई की मार और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं.

सीवान जिले के भगवानपुर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले खुलेआम संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में पीएम कुछ नहीं कहते हैं. महंगाई की मार और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं. उनका काम सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना और लालू-तेजस्वी को गाली देना है. उन्होंने कहा कि जो लोग 17 साल में नहीं किया वह मैंने 17 महीने में कर दिखाया. मैंने 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. कोरोना काल में लोगों को गलत वैक्सीन दिलवा दिया गया. लोगों की बीमारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आपलोग टनाटन हो जाइए, क्यों कि हमारी सरकार आयेगी, तो नौकरी फटाफट मिलेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने कहा कि आप बेड रेस्ट कीजिए नहीं तो बीमारी बढ़ जायेगी, लेकिन जब तक मोदी जी को बेड रेस्ट पर नहीं भेज देंगे तब तक हम बेड रेस्ट नहीं करेंगे. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए आप लोग इंडी गठबंधन को वोट दें. उन्होंने कहा कि पीएम आपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतरे हैं. अब संविधान बदलने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान दिया, जिसकी देन है की मल्लाह का बेटा आपके सामने सीना तान कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तभी गरीब, वंचितों की आवाज बचेगी. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय, जितेंद्र स्वामी, सन्नी हजारी, अभय सिंह कुशवाहा, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें