जलालपुर (सारण). महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड के अनवल स्कूल के प्रांगण में चिराग पासवान द्वारा सभा संबोधित किया गया. श्री पासवान ने कहा कि मेरे रहते किसी को आरक्षण समाप्त नहीं होने दूंगा. आरक्षण के नाम पर विरोधियों द्वारा नौटंकी की जा रही है. भ्रम पैदा किया जा रहा है. सतर्क रहने की आवश्यकता है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी श्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल जी के लिए 25 तारीख को क्रम संख्या दो पर मतदान करने के लिए आग्रह किया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सभी लोग मिलकर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है. इस चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर मतदान करना है. मौके पर मंत्री लेसी सिंह, सुधीर सिंह, धूमल सिंह, सलीम परवेज, गौतम सिंह, ज्ञानचंद मांझी, बैजनाथ सिंह विकल, कामेश्वर सिंह, मुन्ना आदि मौजूद रहे. सभा की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के अध्यक्ष दीपक सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र ओझा द्वारा किया गया. वहीं मौके पर राजग नेता हेमनारायण सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू चौधरी, उमेश तिवारी, मंकेश्वर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, राजेश त्यागी, रमेश कुशवाहा, राजेश्वर कुंवर, रितेश सिंह मलिक आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है