22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख की लागत से निर्मित टंकी ट्रायल के दौरान ही लीक

नल जनल योजना के तहत घरों में पानी आपूर्ति के लिए 12 लाख 28 हजार से अधिक की राशि से पानी टंकी का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी.

ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की जांच की मांग

बेंगाबाद.

नल जनल योजना के तहत घरों में पानी आपूर्ति के लिए 12 लाख 28 हजार से अधिक की राशि से पानी टंकी का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. टंकी ट्रायल में ही लीक निकली. इसके कारण ग्रामीणों के घरों में पानी आपूर्ति कार्य अधर में लटक गया. मामला तेलोनारी पंचायत के गमतरिया गांव का है. परेशान ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से आवश्यक जांच पड़ताल की मांग की है.

क्या है मामला

तेलोनारी पंचायत के विभिन्न गांवों में नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी महावीर कंस्ट्रक्शन को मिली है. कंपनी ने गमतरिया गांव के राणा टोला में बोरिंग व टंकी का निर्माण कराया. उक्त टोला में घर-घर पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. उपभोक्ताओं के घरों में पानी का प्वाइंट भी दिया गया है. बुधवार को संवेदक के कर्मियों ने उपभोक्ताओं की मौजूदगी में ट्रायल टंकी में पानी भरा. लेकिन, जैसे ही पानी टंकी में पहुंचा रिसाव शुरू हो गया. ट्रायल में ही टंकी से पानी रिसाव होता देख ग्रामीण भड़क गये और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए विभाग को जानकारी देकर जांच की मांग की. पंसस भुनेश्वर यादव ने कहा कि टंकी से पानी रिसाव की जानकारी विभाग को देने के बाद भी समय पर पहल नहीं की गयी. इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

क्या कहते हैं संवेदक

महावीर कंस्ट्रक्शन के विकास कुमार ने कहा कि कि निर्माण के दौरान केमिकल नहीं डाला गया है. इसके कारण सीपेज की समस्या हुई है. कहा जल्द ही इंजीनियर को वहां भेजा जायेगा और समस्या का निदान किया जायेगा. इधर, विभाग के कनीय अभियंता राज आनंद ने पानी टंकी के लीकेज की बात पर अनभिज्ञता जतायी है. कहा कि शीघ्र जानकारी लेकर आवश्यक पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें