15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी के उत्पादन और औद्योगिक सुरक्षा में स्वचालन प्रणाली को इएंडए विभाग ने दी मजबूती

राउरकेला इस्पात संयंत्र का इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑटोमेशन (इएंडए) विभाग उद्योग 4.0 डिजिटलीकरण पहल के साथ तालमेल बनाये रखने और संयंत्र में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों को तदनुसार उन्नत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र का इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑटोमेशन (इएंडए) विभाग उद्योग 4.0 डिजिटलीकरण पहल के साथ तालमेल बनाये रखने और संयंत्र में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों को तदनुसार उन्नत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. विशेषतः इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमेशन विभाग महत्वपूर्ण रखरखाव इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की देखभाल करने वाले सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करता है. यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव, विभिन्न उत्पादन इकाइयों के लिए पीसीबी मॉड्यूल, वाणिज्यिक वेट ब्रिज, इन-मोशन वेट ब्रिज, ड्राइव, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, पीएलसी, विश्लेषणात्मक उपकरण और सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है.

‘वर्टुलैब’ और दो संवर्धित वास्तविकता वेल्डिंग सिम्युलेटर स्थापित और चालू किया

वित्तीय वर्ष 2023-24 में इएंडए विभाग ने एचआरडीसी में विकसित किये गये एक नये अनुभव सह प्रशिक्षण केंद्र ‘वर्टुलैब’ और दो संवर्धित वास्तविकता वेल्डिंग सिम्युलेटर स्थापित और चालू किया. इसने एसएसडी रेल-वेट ब्रिज को एसएपी संचार क्षमता के साथ 140टी नयी डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित आरएल 100 प्रणाली में भी उन्नत किया. इसके अलावा आरएसपी के सभी इन-मोशन वेट ब्रिज को एसएपी संचार के अनुरूप उन्नत किया है. एमबीडी ड्राइ में बड़ी खराबी के दौरान मौजूदा सीमेंस सिस्टम के स्थान पर सिंटर प्लांट-2 में एक पीएलसी आधारित फील्ड प्रोटेक्शन सिस्टम स्थापित किया है और संयंत्र को पुनः परिचालन की स्थिति में लाया गया. बिक्री के लिए स्लैग की आवाजाही की निगरानी के लिए स्लैग यार्ड से एसजीपी गेट तक 10 किमी लंबाई के वाहन की आवाजाही की निगरानी के लिए घरेलू संसाधनों के साथ एक नया सीसीटीवी प्रणाली स्थापित की गयी है.

ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली शुरू की गयी

संयंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा कई अन्य उपाय किये गये. सीआइएसएफ द्वारा निगरानी को मजबूत करने के लिए एक ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली शुरू की गयी है. सड़क सुरक्षा की चिंताजनक व्यवहारों को दूर करने के लिए आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन) प्रणाली का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसे कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) चौक पर स्थापित और चालू किया गया है. विभिन्न उत्पादन इकाइयों में स्वचालन प्रणालियों के विस्तार से संयंत्र को बेहतर औद्योगिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने उत्पादन प्रदर्शन में कई मील के पत्थर हासिल करने में मदद मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें