21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने मोदी को दी चुनौती, कहा विकास के मुद्दे पर आमने सामने बैठ कर करें चर्चा

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को दमदम लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार सौगत राय के समर्थन में कमरहट्टी से सिंथी मोड़ तक रोड शो किया.

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को दमदम लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार सौगत राय के समर्थन में कमरहट्टी से सिंथी मोड़ तक रोड शो किया. इसी दिन उन्होंने कोलकाता (उत्तर) सीट पर तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में बहूबाजार इलाके में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दिन सुश्री बनर्जी ने विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा : मैं विकास के मुद्दे पर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देती हूं कि वह एक मंच पर आमने-सामने बैठकर चर्चा करें. मैं उन्हें यह बताऊंगी कि बंगाल और यहां के लोगों के हित के लिए तृणमूल सरकार ने क्या किया. उन्हें यह बताना होगा कि देश के लिए उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अभी तक क्या किया. मुझे उम्मीद है कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद श्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जरूर हो जायेंगे. मंच से उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान देश केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्रों में पिछड़ गया है. भाजपा देश को बेचने की कोशिश कर रही है. मोदी सरकार ने अपने एक वायदे भी पूरे नहीं किये. प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात भी झूठी निकली. इसके ठीक विपरीत तृणमूल सरकार ने बंगाल और यहां के विकास के लिए निरंतर काम किया. मुझे पूरा यकीन है कि तृणमूल के नेतृत्व में केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी. भाजपा ने तृणमूल पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा लिया. उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को भी बिना तथ्यों के आधार पर जेल में रखा गया. ऐसे ही तृणमूल के अन्य नेताओं के साथ भी हुआ. लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा. इसके ठीक विपरीत कुछ ऐसे दागी नेता भी हैं, जो केंद्रीय जांच एजेंसियों के भय से भाजपा में शामिल हो गये और उनके उक्त दल में शामिल होते ही उनके सारे आरोप खत्म हो गये. भाजपा जैसे ‘वॉशिंग मशीन का काम कर रही है. मेरी अपील है कि हर हाल में लोग अपना वोट दें और देश को भाजपा से बचायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गांरटी’ का मतलब ‘नो गारंटी’ है. उन्होंने क्या दावा किया कि बंगाल में मुफ्त में लोगों को राशन दे रहे हैं. दो वर्षों से क्या एक रुपया भी केंद्र सरकार से बंगाल के किसी व्यक्ति को मिला है. प्रधानमंत्री जनता से माफी मांगें या साबित करें कि यहां के लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं. ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब ‘420 गारंटी’ है. सुश्री बनर्जी ने भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और माकपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा : भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ मैंने बनाया है. इसका नाम भी मैंने ही दिया है. बंगाल में कोई ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है, क्योंकि यहां भाजपा की सहयोगी के रूप में माकपा व कांग्रेस काम कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा की एक आंख कांग्रेस और दूसरी आंख माकपा है. तीनों यहां एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. बंगाल में भाजपा के खिलाफ एकमात्र लड़ाई तृणमूल ही लड़ रही है. बंगाल में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस व माकपा वोट काटने की नीति अपना रही है. लोगों से अपील है कि वे इनके झांसे में न आयें. सारा खेल भाजपा का है. बंगाल के लोगों को यह याद रखना होगा कि ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के लिए कुछ केंद्रीय योजनाओं की राशि बंगाल को रोक दी गयी. 100 दिनों रोजगार योजना की राशि के भुगतान के लिए तृणमूल ने ही दिल्ली में आवाज उठायी, माकपा व कांग्रेस ने नहीं. तृणमूल प्रमुख बनर्जी ने एक बार फिर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आलोचना करते हुए कहा कि तृणमूल सीएए, एनआरसी और यूसीसी को हर हाल में बंगाल में लागू नहीं होने देगी. यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है, तो देश में सीएए और एनआरसी को खत्म कर दिया जायेगा. यूसीसी भी देश में लागू नहीं होगा. हम सभी भेदभावपूर्ण वाले कानूनों को रद्द कर देंगे. भाजपा विभेद की राजनीति कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘अबकी बार 400 पार’ का दावा कर रहे हैं, लेकिन जनता कह रही है कि अबकी बार 200 भी नहीं पार. ममता बनर्जी ने महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा पर हमला बोला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें