चंदनकियारी. धनबाद लोकसभा से हमारे सीधे-साधे भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो को षड्यंत्र कर फंसाने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा हैं. यही कांग्रेस का चाल चरित्र हैं. कांग्रेस शुरू से ही दलित, शोषित के आवाज को सदन तक पंहुचने से रोकती है. डॉ आंबेडकर के समय भी ऐसा ही हुआ था. उनके खिलाफ नेहरू जी चुनाव लड़कर दो-दो बार हराने का काम किया था, पर हमारे प्रत्याशी ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं. जनता की आशीर्वाद से वे जीतेंगे और दलित, शोषित, पिछड़ा, किसान, मजदूर का आवाज बनकर सदन जायेंगे. गुरुवार को ये बातें चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी में प्रेसवार्ता के दौरान कही.
कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत होगी जब्त
श्री बाउरी ने कहा कि धनबाद सीट से ढुलू महतो की जीत पक्की है. जीत की मार्जिन बड़ा है. दूर-दूर तक कोई भी मुकाबला नहीं हैं. धनबाद से कांग्रेस की जमानत जब्त होगी. चंदनकियारी, चास, बोकारो, सिंदरी, झरिया, निरसा समेत चारों ओर एक ही हवा है, वो कमल की हवा हैं, एक ही नाम हैं वो हैं मोदी तथा एक ही काम हैं वो हैं भारत को यशश्वी बनाना भारत को विकसित बनाना.
इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के सहारे सत्ता पर काबिज होना चाहती है
श्री बाउरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सूपड़ा 2024 के चुनाव में झारखंड समेत पूरे देश से साफ होने वाला हैं. वर्तमान में कांग्रेस व इंडी गठबंधन सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. उनके पास आज ना कोई नेता हैं ओर न ही नीति. उन्होंने आगे कहा कि देश के अंदर सात चरणों में चुनाव हो रहा हैं. पांच चरण का चुनाव हो चुका हैं. छठा चरण में धनबाद, गिरिडीह समेत चार सीट पर चुनाव 25 तारीख को होना हैं. झारखंड 14 में 14 सीट जितने के गारंटी के साथ देश में 400 से ज्यादा सीट लेकर नरेंद्र मोदी फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगें.
कांग्रेस नेताओं ने अपनी तिजोरियां भरी
नेता प्रतिपक्ष कहा कि देश के आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने राजनीति में पदार्पण किया. तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार व परिवारवाद की राजनीति की. देश की संपदा को खोखला कर कांग्रेस गठबंधन के लोगों ने अपनी तिजोरियां भरी. देश की जनता ने लंबे अरसे के बाद एक ऐसा प्रधानमंत्री पाया, जो देश को आगे बढ़ने का विजन रखते हैं. कहा कि झारखंड के अंदर कांग्रेस झामुमो व राजद के सरकार ने जिस प्रकार लूट खसोट मचाई है, उससे जनता त्रस्त है. मौके पर विनोद गोराई, फटिक चंद्र दास, रंजीत धर, अशोक शर्मा, शिवराम शेखर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है