धनबाद.
कृषि बाजार समिति परिसर में गुरुवार से आवक ठप हो गया. यहां ना तो अनाज और ना हीं फल की एक भी गाड़ी पहुंची. 23 से 25 मई तक बाजार समिति परिसर में कारोबार ठप रहेगा. बाजार समिति परिसर में बनाये गये कंट्रोल रूम से शुक्रवार को इवीएम डिस्पैच होगा. लिहाजा कृषि बाजार समिति की दुकानों को तीन दिन के लिए बंद रखा गया है. संभवत: 26 मई से बाजार समिति परिसर में आवक शुरू होगा. ऐसे में फल मंडी के कारोबारियों ने विकल्प के रूप में मंडी के पीछे निरंकारी चौक के पास बाहर की गाड़ियों से माल उतरवाया. फल कारोबारियों ने आज यहां से ही होल सेल का कारोबार किया. फल कारोबारियों ने 25 मई तक निरंकारी चौक से होल सेल का कारोबार करने का निर्णय लिया है. 26 मई से पुन: फल मंडी से कारोबार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है