सिजुआ.
अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग के अंगारपथरा में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. उसमें दोनों पक्षों के कई लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. इस मामले एक ही पक्ष के दो लोगों ने अलग-अलग शिकायत पुलिस को दी है. शिकायत में कृष्णा सिन्हा ने कहा है कि वह देर रात मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद अपने चारपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पता चला कि पार्टी कार्यकर्ता प्रवीण भुइयां के साथ अंगारपथरा निवासी पंकज यादव, अमन यादव तथा ओम प्रकाश यादव ने मारपीट की है. उसके बाद वह प्रवीण से मिले और उन्हे अपने साथ लेकर अंगारपथरा ओपी में शिकायत देने जाने लगे. पुलिस को मामले की जानकारी दे ही रहे थे कि थे. पीछे से भोलू यादव, ज यादव, सोनू यादव, संतोष यादव, रूदल यादव सहित अन्य वहां पहुंचे. वहां भी उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पॉकेट से 2100 रुपये निकाल लिये. गले से सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपया है, छीन लिया. उक्त लोगों ने चारपहिया वाहन संख्या जेएच10सीवी-4972 को पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बाबत अंगारपथरा ओपी प्रभारी बीडी विधाता ने बताया कि एक ही पक्ष की तरफ से दो शिकायत मिली है. दोषियों को छोडा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है