बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जगदल स्थित गंगा घाट पर स्नान करते समय एक युवक लापता हो गया. उसका नाम हैदर अली है. वह अपने दोस्त विजय राजभर के साथ जगदल घाट पर गंगा स्नान करने आया था. पता चला है कि स्नान करने को निकला युवक वापस घर को नहीं लौट सका. घटना की सूचना स्थानीय पार्षद मनोज पांडे को मिली, तो थोड़ी देर बाद जगदल थाने में भी उसके नहीं लौटने की शिकायत दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है