प्रमुख संवाददाता (रांची).
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने प्रदेश भाजपा की ओर से किये गये शो-कॉज का जवाब भेज दिया है. उन्होंने प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को भेजे गये जवाब में कहा है कि विदेश जाने से पहले उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट दिया था. पार्टी की ओर से प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने 20 मई को शो-कॉज जारी करते हुए श्री सिन्हा से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा था. श्री सिन्हा को पत्र जारी कर कहा गया था कि जब से हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है, तब से आप न तो चुनाव प्रचार और न ही संगठनात्मक कार्य में दिलचस्पी ले रहे हैं. वहीं, लोकतंत्र के महापर्व में आप अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा. आपके इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इधर, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि जयंत सिन्हा का जवाब मिल गया है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे.जेपी नड्डा से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद मैंने स्थिति स्पष्ट कर दी थी :
सांसद जयंत सिन्हा ने अपने जवाब में कहा कि मुझे आपका पत्र प्राप्त कर आश्चर्य हुआ और यह जानकर हैरानी भी हुई कि आपने इसे मीडिया में भी जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से काफी पहले दो मार्च 2024 को मैंने सक्रिय चुनावी दायित्वों में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था. ताकि मैं वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उभरे हुए मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. इस निर्णय की सार्वजनिक घोषणा मैंने एक द्वीट के माध्यम से कर दी थी. मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से परामर्श करने और उनकी स्वीकृति प्राप्त करने के बाद सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर दिया था कि मैं चुनाव में शामिल नहीं होने जा रहा हूं. मैं पार्टी के आर्थिक व शासन संबंधी नीतियों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. श्री सिन्हा ने कहा कि पार्टी की ओर से मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद आठ मार्च को उन्हें बधाई भी दी थी.मुझे किसी भी कार्यक्रम या रैली के लिए नहीं किया गया आमंत्रित :
जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे किसी भी पार्टी, कार्यक्रम, रैली या संगठनात्मक बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. यदि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुझे कार्यक्रमों में शामिल करना चाहते थे तो निश्चित रूप से मुझे आमंत्रित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है