औरंगाबाद शहर के टिकरी रोड स्थित एक दुकान पर चोरी के समान बेचते दो शातिरों को कुछ लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गये शातिरों में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिला निवासी मो सलमान व औरंगाबाद शहर निवासी मुन्ना शामिल है. स्थानीय लोगों ने दोनों को टिकारी रोड से पकड़ लिया और सदर अस्पताल के पास ले आये, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
सामान बेचते रंगे हाथों पकड़े गए चोर
सदर अस्पताल के पास प्लास्टिक दुकान के संचालक मो सोनू ने बताया कि उक्त बदमाश ने उनकी दुकान से सामान चुरा लिया था. इसके बाद वे उसी थोक दुकान पर गए, जहां से सोनू ने सामान खरीदा था और बेचा था. वे दोनों उस स्थान पर बैठकर सामान गिन रहे थे. इसी बीच होलसेल दुकान मालिक ने यह देख लिया और इसकी सूचना सोनू को दी. सूचना मिलने पर सोनू टिकरी रोड पहुंचा और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया.
लात-घूंसों से की पिटाई
इसके बाद दोनों को पकड़कर सदर अस्पताल स्थित सुलभ शौचालय के पास लाया गया. कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने दोनों से पूछताछ की. सही जानकारी नहीं देने पर आक्रोशित भीड़ ने दोनों की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. हालांकि, कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के न्यू एरिया में चोरी करते हुए मो. सलमान पकड़ा गया था, लेकिन किसी तरह वह लोगों से बचते-बचाते भाग निकला था.
सदर अस्पताल में काम रहे मजदूरों ने भी लगाया चोरी का आरोप
इधर, सदर अस्पताल में भवन निर्माण में काम कर रहे मजदूरों ने भी दोनों बदमाशों पर आरोप लगाया है. बताया कि वे दोनों कई सप्ताह से चोरी कर रहे थे. ये दोनों किसी भी सामान को आसानी से साफ कर ले जाते थे. दोनों चोरों ने सदर अस्पताल से कर्मियों के कई मोबाइल फोन, कपड़े, पैसे और लोहे का सामान चुरा लिया और बाजार में बेच दिया था.
चोरों को किया पुलिस के हवाले
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर नगर थाना लायी और पूछताछ की. नगर थाना के दरोगा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों चोर को पकड़ा गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Also Read: इंजीनियर निकले ठग, औरंगाबाद पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में थी तलाश