15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दो चरणों के चुनाव में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं काे पछाड़ा

राज्य में संपन्न दो चरणों के चुनाव मेंं महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक संख्या मेंं अपने घरों से निकल कर मताधिकार का प्रयोग किया है.

रांची. राज्य में संपन्न दो चरणों के चुनाव मेंं महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक संख्या मेंं अपने घरों से निकल कर मताधिकार का प्रयोग किया है. सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में किसी भी संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाता महिला मतदाता से आगे नहीं निकल सके हैं. सातों लोकसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में ज्यादा रही है. राज्य गठन के बाद से यह पहली बार है, जब महिला मतदाता पुरुषों से अधिक संख्या में मतदान कर रही हैं.

39 में से पांच विधानसभा क्षेत्र में ही पुरुष आगे

अब तक संपन्न सातों लोकसभा के चुनाव में कुल 39 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. उनमें से 34 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है. केवल पांच विधानसभा क्षेत्रों में ही पुरुष मतदाताओं ने महिलाओं को पीछे छोड़ने में कामयाबी पायी है. सिंहभूम के सरायकेला, खूंटी के तमाड़, पलामू के डालटेनगंज और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में ही महिलाओं से अधिक पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. लेकिन, इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी पुरुष मतदाता मामूली अंतर से ही महिला मतदाताओं से आगे निकलने में सफल हुए हैं. शेष 34 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी ज्यादा है.

संसदीय क्षेत्रों में महिला-पुरुष मतदाताओं की स्थिति

संसदीय क्षेत्र : सिंहभूम

विधानसभा @पुरुष @ महिला @ अन्य

सरायकेला @ 131814 @ 129527 @ 03

चाईबासा @ 79183 @ 87369 @ 00

मंझगांव @ 72426 @ 81191 @ 00

जगन्नाथपुर @ 67529 @ 70933 @ 00

मनोहरपुर @ 69644 @ 73472 @ 00चक्रधरपुर @ 68240 @ 72147 @ 04

कुल @ 488836 @ 514639 @ 07

संसदीय क्षेत्र : खूंटी

विधानसभा @ पुरुष @ महिला @ अन्य

खरसावां @ 87200 @ 89212 @ 02

तमाड़ @ 78627 @ 78300 @ 00

तोरपा @ 63580 @ 69076 @ 00

खूंटी @ 75729 @ 79470 @ 00

सिमडेगा @ 78622 @ 85904 @ 01

कोलेबिरा @ 67371 @ 74330 @ 00

कुल @ 451127 @ 476292 @ 03

संसदीय क्षेत्र : लोहरदगा

विधानसभा @ पुरुष @ महिला @ अन्य

मांडर @ 122176 @ 127364 @ 00

सिसई @ 80520 @ 91539 @ 00

गुमला @ 76816 @ 82114 @ 00

बिशुनपुर @ 83755 @ 94396 @ 01

लोहरदगा @ 95240 @ 103769 @ 00

कुल @ 458507 @ 499182 @ 01

संसदीय क्षेत्र : पलामू

विधानसभा @ पुरुष @ महिला @ अन्य

डाटलेनगंज @ 124687 @ 124236 @ 01

विश्रामपुर @ 103251 @ 107577 @ 00

छत्तरपुर @ 92474 @ 97704 @ 00

हुसैनाबाद @ 87119 @ 88921 @ 00

गढ़वा @ 133189 @ 135183 @ 00

भवनाथपुर @ 136850 @ 143166 @ 00

कुल @ 677570 @ 696787 @ 01

संसदीय क्षेत्र : चतरा

विधानसभा @ पुरुष @ महिला @ अन्य

सिमरिया @ 115819 @ 128339 @ 00

चतरा @ 122830 @ 140863 @ 00

मनिका @ 79714 @ 86668 @ 00

लातेहार @ 98799 @ 106169 @ 00

पांकी @ 95697 @ 101454 @ 00

कुल @ 512859 @ 563493 @ 00

संसदीय क्षेत्र : कोडरमा

विधानसभा @ पुरुष @ महिला @ अन्य

कोडरमा @ 114594 @ 133142 @ 01

बरकट्टा @ 103711 @ 130593 @ 00

धनवार @ 96172 @ 120484 @ 01

बगोदर @ 104279 @ 138270 @ 01

जमुआ @ 94208 @ 109606 @ 00

गांडेय @ 104326 @ 113622 @ 00

कुल @ 617290 @ 745717 @ 03

संसदीय क्षेत्र : हजारीबाग

विधानसभा @ पुरुष @ महिला @ अन्य

बरही @ 92241 @ 114943 @ 00

बड़कागांव @ 130362 @ 125346 @ 10

रामगढ़ @ 125839 @ 123582 @ 00

मांडू @ 133472 @ 142410 @ 06

हजारीबाग @ 129753 @ 130832 @ 02

कुल @ 611667 @ 637113 @ 18

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें