24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसने झारखंड अलग राज्य बनाया है उसी पार्टी को वोट देकर जिताना है : बाबूलाल मरांडी

दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बाबूलाल मरांडी ने पालोजोरी के घोरपरहा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अलग राज्य का निर्माण भाजपा ने किया है. वहीं विकास करेगा.

पालोजोरी . जिस पार्टी ने झारखंड अलग राज्य बनाया है हमें उस पार्टी का साथ देना है, उस पार्टी को वोट देना है. उक्त बातें शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पालोजोरी प्रखंड के घोरपरहा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. बाबूलाल मरांडी हेलिकॉप्टर से दिन के 11ः45 बजे सभा स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य का निर्माण न तो कांग्रेस ने किया है और ना ही इनके सहयोगी दलों ने. झारखंडियों की मान व सम्मान को किसी ने रखा है तो वह भाजपा ने रखा है. अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने अलगराज्य के सपने को साकार किया. भाजपा की सरकार ने झारखंड के गांवों का विकास करते हुए सभी गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा. बाबूलाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए काम करते हैं, वे किसानों के लिए काम करते हैं. उनकी वजह से फोन पर बात करना सस्ता हुआ. आज देश में जो सुविधाएं बड़े लोगों को उपलब्ध वहीं सुविधाएं गरीबों के लिए भी उपलब्ध हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी करनी से जेल में हैं. इन लोगों ने बड़े-बड़े पहाड़ों को बेच दिया. वहीं कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टी कहती है. हेमंत सोरेन का कसूर क्या था कि उन्हें जेल भेजा. कहा कि नेताओं के पास से नोटों का पहाड़ निकल रहा है. आए दिन घोटालों से पर्दा उठ रहा है. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी विपिन देव, पिंटू हालदार, देबू पोद्दार, महेंद्र राणा, प्रकाश लाल, संतोष तिवारी, मनोज चौधरी, कांग्रेस मंडल, सुबल चंद्र सिंह, त्रिवेणी मंडल, कामदेव यादव, राजू महतो, अर्जुन राय, रवींद्र चार, सुनील दास, गोरा दास, सुशील साधु, पिंटू मोदी, मोतीलाल मुर्मू, रंजीत राय, विजय सिंह, राम चंद्र यादव, पवन मिर्धा, धनंजय चौधरी, रोहित राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें