वरीय संवाददाता, देवघर:
जसीडीह थाना क्षेत्र के जोरमो गांव में सरकारी चापाकल में सिकड़ व ताला लगाने से मना करने पर एक युवक राहुल कुमार सहित उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने घायल राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे वार्ड में भर्ती कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. सूचना पाकर ओपी प्रभारी एएसआइ राजकुमार टुडू पहुंचे व मृतक का बयान रिकॉर्ड किया. पुलिस को दिये बयान में राहुल ने घटना 23 मई रात करीब 10 बजे की बतायी है. पुलिस को दिये बयान में उसने कहा है कि गांव में लगे सरकारी चापाकल से उनलोगों को पानी लेने नहीं दिया जाता है. पड़ोस की तीन महिलाओं समेत छह लोगों ने मिलकर रात करीब 10 बजे सरकारी चापानल में सिकड़ व ताला लगा दिया. उसके पिताजी गणेश महतो वहां पानी लेने पहुंचे तो सिकड़-ताला लगाने से आरोपित पक्ष को मना किया तो रंगदारी स्वरूप 5000 रुपये मांगते हुए आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की. पिता को बचाने राहुल पहुंचा तो एक आरोपित ने कड़ा से उसके सिर पर प्रहार किया, जिससे उसका सिर फूट गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है