मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित उद्यमियों को आवंटित शेड का एग्रीमेंट बियाडा द्वारा रद्द किये जाने के आदेश को निरस्त करने के लिए उद्यमियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. दर्जनों की संख्या में उद्यमी पहुंचे थे.बताया कि यह कैटेगरी सी के अंतर्गत इनका चयन सत्र 2022-23 में हुआ था . प्रथम किस्त की राशि सात लाख रुपये मिली, जिसका उपयोग करते हुए मशीन खरीदी और उसे चालू कराया. आधारभूत संरचना में इसके अलावा भी राशि खर्चा हुई और उत्पादन शुरू किया. अब बियाडा द्वारा जबरन शेड खाली करने को कहा जा रहा है. एग्रीमेंट को रद्द करते हुए हमें नोटिस भेजा जा रहा है. अधिकारी बिना किसी सूचना के थाना के साथ आकर हमारी मशीन उठाकर फेंक दे रहे हैं. साथ ही इनके द्वारा बियाडा के अधिकारी पर धमकाने का भी आरोप लगाया. कहा कि एक तरफ रोजगार की बात हो रही है तो दूसरी ओर हमें बर्बाद किया जा रहा है. सरकार वोकल फॉर लोकल की बात करती है और बियाडा के अधिकारी हमें हटाकर बाहरी को यहां शेड आवंटन करना चाह रहे हैं. हम युवा उद्यमी आज सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ना चाह रहे हैं. दूसरी ओर हमारे सपनों को मारा जा रहा है, ऐसे में हम कहां जायेंगे? उद्यमियों ने बताया कि हम चाहते है कि हमारे रोजगार को चलने दिया जाये और इस पूरे मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई हो. साथ ही बियाडा के द्वारा जो एग्रीमेंट रद्द किया जा रहा है, उस आदेश को निरस्त कर दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है