संवाददाता, देवघर:
मानसरोवर तालाब के पूर्वी तट में कचरे का ढेर लगा हुआ है. यहां बाबा मंदिर से कचरा लाकर रखा जा रहा है. नियमित उठाव नहीं होने से लोगों को महामारी की आशंका सता रही है. मुहल्ले के जयदेव मिश्र ने बताया कि बाबा मंदिर की ओर से फेंके गये कचरा पहाड़ का रूप ले रहा है. नगर निगम की ओर से पिछले लगभग 10 दिनों से उठाव नहीं हो रहा है. इस रोड से प्रतिदिन भक्त बाबा मंदिर जाते हैं. सड़क किनारे कई आश्रम व होटल है. गंदगी से बदबू मार रही है. इससे स्थानीय लोगों के अलावा बाबा की पूजा करने जानेवाले शिवभक्तों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है