वरीय संवाददाता, भागलपुर बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान रेमल धीरे-धीरे बांग्लादेश के तटीय हिस्से की ओर बढ़ता जा रहा है. यह चक्रवात 26 मई की रात तक तट तक पहुंचेगा. इसके सर्वाधिक असर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व नाॅर्थ इस्ट के राज्यों में दिखेगा. वहीं झारखंड व पूर्व बिहार इलाके में इसका असर कम रहेगा. बावजूद 27 मई की सुबह से भागलपुर समेत आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बादल छाये रहेंगे. चक्रवात के असर से 26 से 28 मई तक पूर्व बिहार, सीमांचल व संथाल परगना इलाके में बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग रेमल चक्रवात के ट्रैक पर लगातार नजर रखे हुए हैं. इससे संबंधित फॉरकास्ट नियमित अंतराल में जारी किये जायेंगे. इधर, शुक्रवार को भागलपुर जिले का मौसम उमस व गर्म रहा. बरारी इलाके में दोपहर बार हल्की बारिश भी हुई. हालांकि शहर के अधिकांश हिस्से सूखा रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की आद्रता 63% रही. पूर्व दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 25 से 29 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है. आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 26 से 28 मई के बीच हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा की गति 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है