14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह सात बजे से वाल्मीकिनगर व पश्चिम चंपारण लोकसभा के लिए डाले जाएंगे वोट, तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वाल्मीकिनगर व पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जायेंगे.

बेतिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वाल्मीकिनगर व पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात से शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में प.चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के 1150 भवनों में स्थापित 1829 मतदान केंद्रों पर 18 लाख 29 हजार 52 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 923 भवनों में स्थापित 1756 मतदान केंद्रों पर में 17 लाख 59 हजार 234 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में इस बार कुल 10 और पश्चिम चंपारण में कुल 8 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे है. मतदान के बाद उनकी किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों एवं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर से मतदान कार्य के लिए आवश्यक सामग्री, इवीएम और वीवीपैट देकर सुरक्षा बल सहित पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. —————- पोलिंग पार्टी को मिले 1807 वाहन, प्रखंडवार 10-10 गाड़ियां रिजर्व शुक्रवार को पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटरों से रवाना हुई. पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों पर पहुंचाने व लाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर 1807 वाहनें उपलब्ध कराई गई है. वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर किसी पोलिंग पार्टी के वाहनों में खराबी आ जाती है, तो उन्हें जिला मुख्यालय से पहुंचने वाले वाहनों पर निर्भर नहीं रहना होगा. संबंधित प्रखंड मुख्यालय से ही उन्हें वाहन उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंडों में बीडीओ को 10-10 वाहनों को रिजर्व में रखा गया है. इसमें स्कार्पियो, पिकअप सहित अन्य छोटी वाहनें शामिल हैं. —————————— प्रत्येक थानों को दो-दो वाहनें भी कराई गई है उपलब्ध मतदान के दिन वाहनों की समस्या से सुरक्षा बलों को दो-चार नहीं होना पड़े, इसको लेकर जिले के प्रत्येक थानों को दो-दो पिकअप गाड़ी रिजर्व में रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे क्यूआरटी टीम के लिए नौ थानों में नगर थाना, मुफस्सिल, चनपटिया,योगापट्टी आदि में 10-10 बाइकें उपलब्ध कराई गई है. जबकि अन्य 22 थानों को पांच-पांच बाइक उपलब्ध कराई गई है. साथ ही इन बाइकों में ईंधन भी दिया गया है. ——– 685 क्रिटिकल व 306 वनरेबुल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिले में 50 फीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग या सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. 685 क्रिटीकल व 306 वनरेबुल मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी रखी जायेगी. सबसे ज्यादा लौरिया विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्र हैं. सबसे कम वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में 33 में हैं. इसके अलावे रामनगर में 44, नरकटियागंज में 60, बगहा में 95, सिकटा में 100, नौतन में 95, चनपटिया में 78 एवं बेतिया में 69 मतदान केंद्र शामिल किये गये है. ——— जिले में 14 बूथ रहेगी महिलाओं के हवाले वाल्मीकिनगर विस क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 145 मध्य विद्यालय रमपुरवा पूर्वी भाग और बूथ न 336 मध्य विद्यालय ठकराहा कन्या पश्चिमी भाग को महिला संचालित बूथ बनाया गया है. रामनगर सु विस में बूथ न 105 मध्य विद्यालय बेला हरिनगर बायां भाग और बूथ न 261 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भितिहरवा मध्य भाग, लौरिया के बूथ 28 कन्या मध्य विद्यालय लौरिया पूर्वी भाग, बूथ 217 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय योगापट्टी उत्तरी भाग, नौतन के मतदान केंद्र 82 प्राथमिक विद्यालय चुड़िहरवा टोला उत्तरी भाग तथा बूथ 154 राजकीय मध्य विद्यालय नौतन मध्य भाग और सिकटा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 66 लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय पिडारी पूर्वी भाग और बूथ 189 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिकटा को महिला संचालित बूथ बनाया गया है. जबकि नरकटियागंज विधानसभा के बूथ 116 मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज का पूर्वी भाग का दायां भाग, बगहा के मतदान केंद्र 86 देवी मंगल उच्च विद्यालय बगहा का दायां भाग, चनपटिया के बूथ 113 संत अग्नेश कन्या मध्य विद्यालय चुहडी का मध्य भाग तथा बेतिया के बूथ 75 विपिन उच्च विद्यालय के मध्य भाग का बायां भाग को महिलाओं के हवाले किया गया है. इन मतदान केन्द्रों पर प्रथम द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी से लेकर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में केवल महिला मतदान कर्मी की तैनाती होगी. इसके अलावा माईक्रो आब्जर्वर एवं सुरक्षा कर्मी भी महिला ही रहेंगी. ——————————– इवीएम वीवीपैट लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना हुए कर्मी बेतिया में चार विधानसभा क्षेत्रों वाल्मीकिनगर के लौरिया एवं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नौतन, चनपटिया एवं बेतिया विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेंटर एमजेके काॅलेज में बनाया गया था. जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र ने अपने देखरेख में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को सुरक्षाकर्मियों के निगरानी में इवीएम एवं वीवीपैट सौंपा. इस दौरान डिस्पैच सेंटर पर पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने संबंधित पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम व वीवीपैट लेकर सीधे मतदान केंद्र पर हीं पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने गड़बड़ी या मतदान कार्य में कोताही बरतनेवाले कर्मियों को सख्त चेतावनी भी दी. उन्होंने मतदान समाप्ति के बाद बाजार समिति स्थित वज्रगृह तक इवीएम एवं वीवीपैट को किस तरहसे पहुंचाना है और जमा कराना है इसकी भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज रात्रि में मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर हीं रुकेंगे और 25 मई की सुबह पांच बजे तैयार होकर मॉक पोल की तैयारियां शुरु कर देना है. जो सुबह छह बजे तक चलेगा. संध्या छह बजे तक मतदान केंद्रों पर कतार में लगे सभी मतदाताओं को पीठासीन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर मोहर के साथ पर्ची देंगे और ऐसे सभी मतदाता मतदान करने योग्य होंगे. ———– शहर के होटल, लॉज और गेस्टहाउस में चला सघन सर्च अभियान बेतिया. लोकसभाचुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए बेतिया पुलिस भी एलर्ट मोड पर है. गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद बेतिया पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलो, लॉज और गेस्ट हाउस में ठहरनेवाले लोगो की जांच की. एसडीपीओ सदर वन विवेक दीप ने बताया कि नगर थाना पुलिस, कालीबाग थाना पुलिस एवं मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी. हालांकि इस दौरान कोई ऐसा आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हो सकी. फिर भी होटल प्रबंधन को कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. ———————- आपात स्थिति में यहां दें सूचना जिलाधिकारी 9473191294 पुलिस अधीक्षक 9431522986 अपर समाहर्ता 9473191295 एसडीएम बेतिया 9473191296 एसडीएम बगहा 9473191297 एसडीएम नरकटियागंज 9473191298 एसडीपीओ बेतिया सदर वन 9431800079 एसडीपीओ बेतिया सदर टू एसडीपीओ नरकटियागंज 9431800078 एसडीपीओ रामनगर 9431800076 एसडीपीओ बगहा 9431800077 नगर थाना 9431822383 मुफस्सिल थाना 9431822395 नियंत्रण कक्ष का नंबर विधानसभा नंबर वाल्मीकिनगर 06254 247501 रामनगर 06254 247502 नरकटियागंज 06254 247507 बगहा 06254 247508 लौरिया 06254 247509 सिकटा 06254 247513 नौतन 06254 247510 चनपटिया 06254 247511 बेतिया 06254 247512 ————— मतदान में व्यवधान डालने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश बेतिया. डीएम ने कहा है कि शनिवार को होनेवाले मतदान में किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि व्यवधान डाला जाता है तो उन उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. कहीं भी किसी प्रकार का भय किसी भी अधिकारी के मन में नहीं रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को पुर्नमतदान की आवश्यकता नहीं पड़े यह सोंच कर उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों से निपटना है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने जानेवाले मतदाताओं के साथ बदसलूकी भी नहीं करनी है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी गश्ती दल पदाधिकारियों एक हस्तपुस्तिका दी गयी है. ————————- वाल्मीकिनगर के 54 बूथों पर शाम चार बजे तक ही मतदान वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के 54 बूथों पर शाम चार बजे तक हीं वोट डाले जायेंगे. डीएम ने बताया कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत 29 एवं रामनगर विधानसभा अंतर्गत 25 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे अपराह्न तक हीं वोट डाले जायेगे. हालांकि शाम चार बजे तक जो भी मतदान पंक्ति में खड़े हो जायेंगे उनका वोट अवश्य डलवाया जायेगा. बाकि शेष सभी मतदान केंद्रों पर संध्या छह बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. ——– पहचान पत्र के 12 विकल्प, कोई एक लेकर जाइये आधार कार्ड पैन कार्ड दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मनरेगा जॉब कार्ड पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) पासपोर्ट पासबुक (फोटो सहित बैंक / डाकघर द्वारा जारी) फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केंद्र/राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी) सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें