बैरगनिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शिवहर संसदीय क्षेत्र में शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर गुरुवार की अहले सुबह से सील कर दिया गया है जो शनिवार की रात 12 बजे खोल दिया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश व दोनों देश के अधिकारी के निर्देशन के अनुपालन में बॉर्डर को सील किया गया है, पर 25 मई को चुनाव समाप्ति के बाद रात के 12 बजे से ही बॉर्डर को खोल दिया जाएगा, पर आम लोगों एवं वाहनों की आवागम रविवार की सुबह से हो सकेगी. इधर, नेपाल में रहने वाले भारतीय लोग, सीमा पर ड्यूटी कर रहे एसएसबी जवानों को अपना आधार दिखाकर मतदान के लिए भारतीय क्षेत्र में आ कर मतदान करने की अनुमति है. अवागमन रोके जाने से बॉर्डर पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है