बगहा. 25 मई शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार की देर शाम तक मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंच गए हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में 124 मतदान केंद्र को नक्सल प्रभावित रूप में चिन्हित किया गया है. जहां सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. वहीं शेष मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसकी जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बगहा दो के बाबा भूतनाथ कॉलेज डिस्पैच केंद्र से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवी पैट उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही साथ मतदान कर्मियों को वाहन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर व रामनगर विधानसभा क्षेत्र के 124 मतदान केंद्र को नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इन मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. ताकि लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने दोपहर बाद डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतदान कर्मियों को मतदान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर कई आवश्यक निर्देश दिए. वहीं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. साथ ही साथ पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी द्वारा मतदान को प्रभावित करने या फिर मतदाताओं को किस प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है तो उन लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का भी निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. बता दें कि 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा में 358, 02 रामनगर विधानसभा में 335 तथा 04 बगहा विधानसभा में 311 मतदान केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है