बोखड़ा. थाना क्षेत्र के उखड़ा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को कार एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गए. जख्मी युवकों में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव के मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद एहशान एवं अल्तमस बताया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी तीनों युवकों को सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भेजा गया है, जहां उपचार किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव के अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक रुन्नीसैदपुर के माधोपुर से शादी का कार्ड वितरण कर नयाटोल गांव लौट रहे थे. इसी दौरान उखड़ा की ओर से एक कार धरमपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में कार एवं बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीनों युवक जख्मी हो गए, जबकि कार चालक को आंशिक रूप से चोटे आयी है. सैलून से युवक का मोबाइल फोन चोरी, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय बाजार के एक सैलून से चोरों के द्वारा एक युवक का मोबाइल फोन चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित के पिता थाना क्षेत्र के गैघट गांव निवासी राजीव कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. राजीव कुमार के अनुसार, उनका पुत्र रजत मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था. वह प्रखंड मुख्यालय बाजार पर एक सैलून में बाल कटाने गया, इसी बीच उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया. आशंका जतायी है कि सैलून में गौरीगामा निवासी मिथिलेश सहनी आया था और उसी ने उनके पुत्र के मोबाइल फोन की चोरी कर ली है. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है