डुमरा. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शिवहर में छठे चरण के तहत शनिवार को मतदान होगा. सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में मतदान कर्मियों को संयुक्त रूप से संबोधित कर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देश व जिम्मेवारियों से अवगत कराया. उन्होंने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष तरीके से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया.
विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर
23- रीगा 173848 154726 09 30- बेलसंड 149496 133249 01 — मतदान केंद्र व भवनों की संख्या विधानसभा केंद्र भवनरीगा 331 173
बेलसंड 283 164
— नियंत्रण कक्ष
शिवहर लोकसभा में शामिल रीगा व बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टेलीफोन नंबर जारी किया गया है.
विधानसभा दूरभाष23- रीगा 06226-250316
30- बेलसंड 06226-250317
— अधिकारियों का संपर्क नंबर
डीएम- 9473191288
एसपी- 9431822983 बेलसंड एसडीओ – 9473191291 बेलसंड एसडीपीओ- 9431800084 सदर एसडीओ- 9473191290 सदर एसडीपीओ- 9431800086डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है