24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है बाइबल : विधायक

क्रूसकेला मंडली में 59वां वार्षिक बाइबल क्लास का आयोजन

सिमडेगा.

प्रखंड के क्रूसकेला मंडली में नॉर्थ वेस्टर्न गोस्नर व जेलिकल लुथेरन चर्च छोटानागपुर एवं असम खूंटीटोली पेरिस युवा संघ का 59वां वार्षिक बाइबल क्लास का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि युवाओं के लिए बाइबल क्लास का आयोजन सराहनीय पहल है. कार्यक्रम के माध्यम से युवा बाइबल के महत्व को जान पायेंगे. उन्होंने कहा कि बाइबल हमें अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है. हम सभी को प्रतिदिन बाइबल पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. साथ ही उसमें निहित वचनों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि आज हमारे समाज में बुराइयां तेजी से फैल रही हैं, जिसे दूर करने के लिए सभी को संगठित रहने की जरूरत है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ उन्हें अच्छी आदत सिखायें व बुरी आदतों से दूर रखें. समाज को नशापान व अंधविश्वास जैसी बुराइयों से दूर रखें. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि निरोज बाड़ा, जिला सचिव विनय तिग्गा, प्रमिला कुजूर, इंदु रानी, अनीता एक्का, पंचायत अध्यक्ष पनियेल लकड़ा, रेभ जकर्यिया मिंज, रेभ चवितास बिलोकान एक्का, रेभ सुरजमणि केरकेट्टा, कांडीदात अनूप अरविंद टोप्पो, अमन टोप्पो, अध्यक्ष निखिल बाड़ा, उपाध्यक्ष पूना अरिज्ञा मिंज, सचिव संजीत मिंज, सह सचिव एजुक एक्का, कोषाध्यक्ष एमानुवाल तिर्की, संडे स्कूल प्रभारी कुशल कुजूर, शोल्टी तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें