गुमला.
सदर थाना अंतर्गत उर्मी गांव निवासी बेंजामिन मिंज (45) की मौत अनुपा तिर्की के घर में मजदूरी करने के दौरान करंट की चपेट में आने से हो गयी. करंट लगते बेंजामिन को परिजनों ने संत जोसेफ अस्पताल उर्मी में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में अनुपा तिर्की ने बताया कि मेरे घर की मरम्मत का कार्य दो सप्ताह से चल रहा था. शुक्रवार को भी कार्य जारी था. मेरे घर में कपड़े सुखाने वाले तार को बांधा गया था, जिसमें हम सभी रोज कपड़ा धोकर सुखाने थे. शुक्रवार को काम करने के दौरान उक्त तार के नीचे बेंजामिन मिंज मशाला बना रहा था, तभी वह तार के संपर्क में आ गया व वह करंट लगने से घायल हो गया. उक्त तार में करंट कैसे आया, इसकी जानकारी नहीं है.————————————–अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला
. सदर थाना के गिंडरा कुम्हारटोली निवासी झुल्लू महतो (55) ने गुरुवार की देर शाम घर से कुछ दूरी पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजन शुक्रवार की सुबह उठे, तो उसे फांसी पर लटका पाया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से पुलिस को सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतक के बेटे करमा महतो ने बताया कि मृतक झुल्लू महतो का मानसिक संतुलन काफी दिनों से खराब चल रहा था. बीते गुरुवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गया था. वह कब उठ कर बाहर निकल कर फांसी लगायी. इसकी किसी को जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है