24बीजी2में- बड़कागांव चौक में खड़ी यात्री बस बड़कागांव. बड़कागांव में यात्री शेड नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे यात्रियों को धूप का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में भी यात्रियों को दिक्कत होती है. यात्री सुकेश कुमार का कहना है कि यात्री शेड नहीं रहने से दुकानों के सामने खड़ा रहना पड़ता है. यात्री बीना देवी, आशा देवी, सुनीता सोनी का कहना है कि यात्री शेड नहीं रहने के कारण बरसात और गर्मी में काफी दिक्कत होती है. यात्री दीपक साहू, मो जमाल का कहना है कि बादम चौक में यात्री शेड बनना जरूरी है. क्योंकि यात्री शेड नहीं रहने से वाहन चालक अपनी गाडी को जहां तहां पार्क कर देते है. जिससे आवागमन में परेशानी होती है. इन स्थानों में यात्री शेड बनना जरूरी- बड़कागांव टैक्सी ठहराव, बड़कागांव थाना के पास, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पास, होरम मोड़, सांढ चौक, शिवाडीह चौक, बिश्रामपुर चौक, नया टांड़ मध्य विद्यालय के पास, चौपदार बलिया मध्य विद्यालय के पास, बादम चौक, हरली चौक, हजारीबाग रोड स्थित पुराना एनटीपीसी साइट कार्यालय के पास, हेट गढ़ा बरगद पेड़ के पास, बरवाडीह शिव मंदिर के पास, पुंदोल के बड़की बागी, चंदोल गोरियाडी बागी में यात्री शेड बनना जरूरी है. जिससे यहां के लोगों को परेशानी न उठानी पड़े. क्या कहना है पंचायत प्रतिनिधियों का- चंदोल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश चौधरी का कहना है कि यात्री शेड बनने से यात्रियों को राहत मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है