गोपालगंज. शहर के राजेंद्र नगर मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे चोला फाइनेंस के एक कर्मी ने सुसाइड कर लिया. कमरे में फंदे पर झूलती हुई लाश मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत कर्मी की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई, जो बैजनाथ प्रसाद का पुत्र था और वैशाली जिले के दिघी गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है. घटना की वजह प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है. घटना से पहले प्रेमिका से बात करने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि विकास कुमार गोपालगंज में चोला फाइनेंस में कार्यरत थे. यहां काम करने के बाद गुरुवार की शाम आवास पर पहुंचे, उसके बाद फोन पर काफी देर तक बात हुई. सुबह में परिजनों ने जब फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. मकान और आसपास में रहनेवाले लोगों ने जब कमरे में खिड़की खोलकर देखा तो विकास कुमार का शव पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 पुलिस को दी. डायल-112 पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली, उसके बाद नगर थाने की पुलिस को सूचित किया. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान समेत पुलिस की टीम पहुंची और दरवाजा खोलकर शव काे बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचित किया गया है. मृतक के परिजन के आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने चोला फाइनेंस में काम करनेवाले कर्मियों से भी पूछताछ की है. पुलिस को कुछ लोगों ने बताया कि पहले जहर का सेवन किया, उसके बाद सुसाइड के लिए कदम उठाया है. पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि मौत के पीछे की वजह क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है