खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के 72 एकड़ जमीन पर लगे फल को तोड़ने पहुंचे ठेकेदार को पथ निर्माण विभाग के आवास में रह रहे कर्मी मना किया. नगर परिषद के कनीय अभियंता रोशन कुमार ने फल तोड़ने से मना किये जाने की जानकारी चित्रगुप्त नगर पुलिस व नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष कुमार को दी. उन्होंने नगर सभापति प्रतिनिधि को पथ निर्माण विभाग के आवास में रह रहे कर्मी को समझाने का अनुरोध किया. नगर सभापति प्रतिनिधि ने चित्रगुप्त नगर थाना में आवेदन देकर बताया कि बीते 23 मई की दोपहर नगर परिषद के कनीय अभियंता रोशन कुमार की सूचना पर वह पथ निर्माण विभाग के आवास में रह रहे कर्मी को समझाने के लिए पहुंचे. इसी दौरान आवास में रह रहे कर्मी संजीव कुमार नामक व्यक्ति ने गाली-गालौज करते हुए लाठी से प्रहार कर दिया. जान मारने की नियत से हमला कर दिया. हालांकि वह बाल-बाल बच गये. उक्त कर्मी द्वारा पहले से आठ 10 लोगों को बुलाकर जमा किया गया था. उक्त कर्मी द्वारा एससी/एसटी मामले में फंसाने की धमकी दी गयी थी. सभापति प्रतिनिधि ने बताया कि कर्मी द्वारा धमकी दिया गया कि यहां का फल वह खाता है. मालूम हो कि नगर परिषद क्षेत्र के 72 एकड़ जमीन पर लगे पेड़ के फल को बंदोबस्त किया गया था. उक्त फल को तोड़ने के लिए नगर परिषद के अधिकारी के साथ ठेकेदार गये थे. इसी दौरान वारदात हुआ. इधर, थानाध्यक्ष सिन्टु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है