15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी के नाम पर साध्वी से लाखों की ठगी मामले में जोगसर थाना में केस दर्ज

साध्वी से 25 लाख रुपये की ठगी मामले में केस दर्ज

असम राज्य के गुवाहाटी की रहने वाली साध्वी गोमा कुमारी शर्मा से दो बहनों द्वारा मां की बीमारी के नाम पर करीब 25 लाख रुपये ठगी मामले में जोगसर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. आवेदिका ने इस संबंध में आवेदन दिया है कि कुछ साल पूर्व वह भागलपुर में प्रवचन करने पहुंची थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात छोटी खंजरपुर की रहने वाली भावना कुमारी से हुई थी. उस वक्त उसने मां की बीमारी की बात कह कर पहले 15 लाख 50 हजार रुपये ओर फिर अपनी बहन अनामिका के बैंक खाते में 9 लाख रुपये मंगवाये थे. इसके बाद उक्त दोनों बहनों ने करीब 10 लाख रुपये उन्हें वापस भी किये. पर उसके बाद से उक्त दोनाें बहनों ने उनका फोन रिसीव करना या मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. साध्वी ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित एक आश्रम से जुड़ी हुई हैं. और समाजहित के लिए कार्य करती हैं. डीएम के बाद अब सदर एसडीएम का बना फेक फेसबुक अकाउंट

पिछले दिनों जिलाधिकारी के फेक फेसबुक अकाउंट बना उसपर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे एंठने का प्रयास करने का मामला सामने आया था. उक्त मामले में साइबर थाना में केस दर्ज की गयी थी. उक्त मामले की जांच चल ही रही थी कि अब भागलपुर के सदर एसडीएम धनंजय कुमार का एक फेक फेसबुक अकाउंट बन गया है. उक्त अकाउंट से भी लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग की जा रही है. शहर के कई लोगों को अब तक उक्त अकाउंट से पैसों की मांग की जा चुकी है.मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उक्त मामले की भी जांच शुरू कर दी है. पड़ोसियों के बीच विवाद को लेकर मारपीट, काउंटर केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी राेड स्थित गाैशाला के पास रहने वाले एक व्यवसायी परिवार और उनके पड़ोसियों में हुए विवाद को लेकर मारपीट की घटना थाने पहुंची. मामले में दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज किया गया है. एक पक्ष की ओर से राजेश कुमार शर्मा की पत्नी मनीषा शर्मा ने पड़ाेसी कुणाल शर्मा उर्फ बंटी पर मारपीट करने व अपशब्द कहने का अराेप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कुणाल शर्मा ने लाठी डंडे से मारपीट किये जाने को लेकर राजेश शर्मा और श्याम सुदंर शर्मा पर मारपीट करने और आंखों में मिर्ची पाउडर डालने का आरोप लगाया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि दिये गये आवेदनों के आधार पर काउंटर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें