23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीले कचरा को प्रोसेसिंग कर बनाया जाएगा उर्वरक, खेतों में आएगी हरियाली

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों से निकलने वाले गीले कचरा को अब वेट कंपोस्ट पिट में प्रोसेसिंग कर जैविक खाद (वर्मी कंपोस्ट ) तैयार किया जाएगा.

समस्तीपुर:

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों से निकलने वाले गीले कचरा को अब वेट कंपोस्ट पिट में प्रोसेसिंग कर जैविक खाद (वर्मी कंपोस्ट ) तैयार किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से करीब आठ लाख की लागत से शहर के धर्मपुर कृष्णापुरी मोहल्ला स्थित टंचिंग ग्राउंड में तीन मीट्रिक टन क्षमता वाले वेट कंपोस्ट पिट का निर्माण कराया जा रहा है. वेस्ट कंपोस्ट पिट में गीले कचरे की प्रोसेसिंग के बाद तैयार जैविक खाद (वर्मी कंपोस्ट ) की पैकिंग की जाएगी और निगम प्रशासन बाजार में इसकी मार्केटिंग करेगा. ताकि आने वाले दिनों में इस कचरे से निर्मित खाद का किसान उपयोग करें. बताया गया है कि वेट कंपोस्ट पिट यूनिट में वेट श्रेडर, इनक्लाइन कनवेयर और सीवर मशीन जैसे आधुनिक मशीनों को स्थापित किया जाएगा. ताकि नई तकनीक के द्वारा अधिक अधिक वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पाद किया जा सके.

मिक्सड वेस्ट जीरो करने पर फोकस

नगर प्रबंधक शफी अहमद ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट यूनिक में सिर्फ गीले कचरा से ही जैविक खाद तैयार होगा. ऐसे में शहर के सभी वार्डों में घरों और दुकानों से निकलने वाले सूखा और गीला उठाव के समय से ही अलग अलग भागों में विभक्त कर डंपिंग यार्ड तक पहुंचे. इस पर निगम प्रशासन का फोकस है. इसके लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है.

कचरा से 20 से 30 दिनों में तैयार होगा जैविक खाद

वेट कंपोस्ट पिट यूनिट में गीले कचरा को 20 से 30 दिनों की प्रोसेसिंग के बाद जैविक खाद तैयार होगा. इसके बाद बोरे में वजन के हिसाब से खाद की पैकिंग की जाएगी. नगर प्रबंधक ने बताया कि वेट कंपोस्ट पिट से तैयार जैविक खाद फूल, पत्ती, व्यर्थ भोज्य सामग्री, पेड पौधे की पत्तियाें, सब्जी, चायपत्ती आदि से तैयार किया जाएगा. इस जैविक खाद को आस पास के किसान अपने खेतों में साग सब्जी व फसल की पैदावार बढ़ाने में प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा घरों में लगने वाले गमलों और बगीचाें में इस जैविक खाद का प्रयोग किया जा सकेगा.

पूर्व में भी नगर परिषद की ओर से स्थापित किया गया था कंपोस्ट पिट

जानकारी के अनुसार पूर्व में भी तात्कालिक नगर परिषद प्रशासन की ओर से धर्मपुर टंचिंग ग्राउंड में गीले कचरे का निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट का निर्माण कराया गया था. लेकिन, अव्यवस्था के कारण योजना विफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें