रांची (वरीय संवाददाता). बीआइटी मेसरा ने राज्य कोटा के तहत 50% सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संस्था के मेसरा मेन कैंपस, ऑफ-कैंपस देवघर व पटना में संचालित बीटेक, बीआर्क और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में बीसी-01 और बीटी-02 कैटेगरी के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से 21 जून तक पूरी की जा सकेगी. आवेदन के आधार पर एक जुलाई को सीट का आवंटन कर दिया जायेगा. संस्था की ओर से आवेदन शुल्क 1500 रुपये तय है. अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग आवेदन और शुल्क देना होगा.
इन कोर्स पर कर सकेंगे आवेदन
जेइइ मेंस 2024 में सफल हुए विद्यार्थी संस्थान में संचालित बायो टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मेकैनिकल, प्रोडशन एंड इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, फुड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, फिजिक्स और क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस कोर्स पर आवेदन कर सकेंगे.पांच वर्षीय बीएससी एंड एमएससी केमिस्ट्री के लिए 10 जून तक करें आवेदन
संस्था में एनइपी 2020 के तहत शुरू किये गये पांच वर्षीय बीएससी एंड एमएससी केमिस्ट्री प्रोग्राम में भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक विद्यार्थी 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. जेनरल, जेनरल इडब्ल्यूएस व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये तय है. प्राप्त आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग 20 से 23 जून के बीच की जायेगी. इसके बाद प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट जारी किया जायेगा. कोर्स में शामिल विद्यार्थी को एक वर्ष की पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट केमिस्ट्री, दो वर्ष की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा केमिस्ट्री, तीन वर्षीय कोर्स के बाद बीएससी केमिस्ट्री की डिग्री दी जायेगी. जबकि, चार वर्षीय कोर्स को पूरा करने पर बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी, इन विद्यार्थियों को एक वर्षीय एमएससी केमिस्ट्री रिसर्च में शामिल होने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है