21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र का महापर्व आज, घर से निकले व मतदान का रिकॉर्ड बनाएं

लोकसभा चुनाव : बोकारो जिला के 14 लाख 87 हजार 863 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

बोकारो. गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकतंत्र का महापर्व यानी की चुनाव 25 मई को है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, अगर इस समय तक मतदाता कतार में रहें, तो उन्हें भी मताधिकार का इस्तेमाल करने दिया जायेगा. बोकारो जिला के 14 लाख 87 हजार 863 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) से मतदान दल रवाना हुआ. गोमिया विधानसभा क्षेत्र, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग – अलग चार पंडाल गया था. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग व कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो. सुबह छह बजे से मतदान दल को रवाना करने का काम शुरू हुआ. सबसे पहले गोमिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल को रवाना किया गया. टीम को रवाना करने के पहले सभी जरूरी चीजों का मिलान किया गया. इसके बाद वाहन कोषांग के तैनात वाहन से दल रवाना हुआ. इसके बाद डुमरी, बेरमो, चंदनकियारी व बोकारो विधानसभा की टीम रवाना हुई. दूरी के हिसाब से दल को रवाना किया गया. एक बजते-बजते सभी 1581 दल रवाना हो गये. मतदान दल की रवानगी में इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन में जीपीएस लगी हुई थी. इससे सभी वाहनों की समुचित ट्रेकिंग हुई. डिस्पैच सेंटर में बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव पहुंची. मतदान दल को जरूरी दिशा निर्देश दिया. मतदान के दौरान चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की बात कही.

हम हैं तैयार , आप आयें और करें मतदान

डिस्पैच सेंटर से रवाना होने के क्रम में मतदान कर्मियों का उत्साह चरम पर दिखा. कई मतदान कर्मियों ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, इस महापर्व का सहयोगी बनने का मौका मिला है. हम पूरी तरह से तैयार हैं. मतदान लोकतांत्रिक अधिकार है. हर किसी को मतदान अवश्य करना चाहिए. हम तैयार हैं, अब आप (मतदाता) आयें और मतदान करें.

अलर्ट मोड में रहेगी टीम

आज सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक मतदान केंद्र, सीसीएल अस्पताल आदि अलर्ट मोड में रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गयी है. सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट को लेकर भी दिशा – निर्देश दिया गया है. मतदान कर्मियों को स्पेशल पैकेट व महिला मतदान कर्मियों को स्पेशल कीट बाक्स दिया गया. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. इस संदर्भ में सभी मतदान केंद्र के वेबकास्टिंग का ड्राई रन किया गया.

बोकारो जिला के सभी 1581 मतदान केंद्र के लिए 1581 दल रवाना हुआ. जिला में कुल मतदाता 14,87,863 है. पुरुष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839, अन्य मतदाता 34 व सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं. 827 भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. सात यूनिक मतदान केंद्र, 08 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 08 युवा मैनेजड मतदान केंद्र, 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र व 37 पर्दानशी (महिला पी टू व पी थ्री) मतदान केंद्र बनाया गया है.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 1864660 मतदाता

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 1864660 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 960489, महिला मतदाता 904163 व अन्य 08 मतदाता हैं. विधानसभा वार देखें तो गिरिडीह में कुल 301348 वोटर हैं, इनमें पुरुष 153822, महिला 147524 व अन्य 02 वोटर हैं. डुमरी विधानसभा में 311181 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 159687, महिला 151491 व अन्य 03 मतदाता हैं. गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 311304 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 159723 व महिला 151581 मतदाता हैं. बेरमो विधानसभा में 327227 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष 167711 व महिला 1595516 मतदाता हैं. टुडी विधानसभा में 314607 वोटर हैं, इनमें पुरुष 162096, महिला 152509 व 02 अन्य मतदाता हैं. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 298993 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 157450, महिला 141542 व 01 अन्य मतदाता हैं.

जिला अंतर्गत गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का इवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में होगा जमा. वहीं जिला अंतर्गत धनबाद लोस का इवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति, बरवाअड्डा, धनबाद में जमा किया जायेगा. बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के 40 मतदान केंद्र से इवीएम की वापसी चुनाव के अगले दिन यानी 26 मई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें