बोकारो. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर जिले के 1581 मतदान केंद्रों पर 27 कंपनी (19 कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी बीएसएफ, सात कंपनी सैप) के जवान तैनात कर दिये गये है. इसके अलावे जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी व जवान के साथ एक हजार अतिरिक्त होमगार्ड के जवान भी मतदान केंद्रों पर आने-जानेवालों की निगरानी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेशल टीम में शामिल पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करेंगे. साथ ही साथ मतदान केंद्र व आने-जानेवाले रास्ते के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. सुरक्षा के लिहाज से हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी करेंगे. शुक्रवार को सुबह से ही बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश मतदान केंद्रों व मतदान कर्मियों की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे. मुख्यालय डीएसपी सह यातायात डीएसपी आशीष कुमार महली, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो डीएसपी बीएन सिंह क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. शुक्रवार को बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खान, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर चार इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, चीराचास थानेदार चंदन दूबे सहित सेक्टर 12, सेक्टर छह, चास, चास मु. पिंड्राजोरा, चंदनकियारी, जरीडीह, कसमार, पेटरवार थाना प्रभारी लगातार गश्त लगाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है