महागामा के हटिया चौक स्थित धर्मशाला में मतदाता जागरुकता को लेकर स्वर्णकार समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महागामा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने किया. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक जून को लोकसभा चुनाव के दौरान स्वर्णकार समाज के लोग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे. बैठक में स्वर्णकार समाज के सामाजिक व व्यापारिक समस्या पर चर्चा की गयी एवं निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही स्वर्णकार समाज के हित में कार्य करने वाले योग्य उम्मीदवार को वोट करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भागलपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश ठाकुर, अरुण ठाकुर, उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर, सचिव गौतम ठाकुर, अंशु ठाकुर, चुलबुल ठाकुर, मनोज शाह, कैलाश ठाकुर, वरुण ठाकुर, संदीप ठाकुर, ललन ठाकुर, मनोज ठाकुर, सुधीर ठाकुर, अभिषेक ठाकुर समेत स्वर्णकार समाज के अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है