19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलपार में मिला युवक का फंदे से लटका शव, एक गिरफ्तार

मृतक का नाम मोहम्मद सोहेल(22) बताया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया

आसनसोल. आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार बाबू तालाब के रहनेवाले युवक का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम मोहम्मद सोहेल(22) बताया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. शोकाकुल परिवार का शक है कि सोहेल के कत्ल के पीछे नशा कारोबारी हो सकते हैं. आसनसोल नॉर्थ थाने के पुलिस अधिकारी के मुताबिक रुपये के लेने-देन को लेकर विवाद था. बकाया चुकाने के लिए युवक को परेशान किया जा रहा था. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. सनद रहे कि पेशे से दिहाड़ी मजदूर मोहम्मद सोहेल की सात माह पहले शादी हुई थी. वह किराये के घर में रहता था. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके में स्मैक का कारोबार धडल्ले से चल रहा है. हर गली में स्मैक बिकता है. स्मैक कारोबारी, युवकों को जबरन स्मैक बेचने का दबाव बना रहे हैं. मोहम्मद सोहेल की मौत के पीछे भी स्मैक कारोबारी हो सकते हैं. सोहेल के परिजनों ने बताया कि किसी सोनू नामक युवक ने स्मैक बेचने के लिए मोहम्मद सोहेल पर दबाव बनाया था. पर इसके लिए सोहेल राजी नहीं था. उससे हर्जाना भरने को कहा जा रहा था. सोहेल के परिजनों ने हर्जाने के रूप में कुछ रकम चुका भी दी थी. लेकिन उसके बाद भी सोनू बाकी रुपये चुकाने का दबाव बना रहा था. सोहेल की मां शबनम परवीन व बीवी मेहर का इल्जाम है कि स्मैक सप्लायर सोनू ने ही उसकी हत्या की है. बताया कि गुरुवार रात मोहम्मद सोनू घर आया और सोहेल के बारे में पूछ रहा था. सोहेल नहीं मिला, तो धमका कर चला गया. रात 11. 45 बजे सोहेल ने 700 रुपये परिवार को दिये और कहा कि सोनू को जाकर दे आये. सोनू के पास जाने पर उसने ये रुपये लेने से इंकार कर दिया और रुपये फेंक दिये. अगली सुबह फिर सोहेल को खोजते हुए सोनू आया. उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम वे लोग पार्टी कार्यालय में बैठे थे, तभी सोहेल के घर के पास से शोरगुल सुन कर वहां गये, तो देखा कि सोहेल बिस्तर पर पड़ा था. उसके बदन में हरकत हो रही थी. उसे तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें