14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से वाहन चोर को पकड़ कर ले गयी बिहार पुलिस

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाधा देने पर बिहार पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया.

कोलकाता. वाहन चोर को गिरफ्तार करने के लिए बंगाल-बिहार सीमा के पास उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया गांव में बिहार पुलिस का एक दल शुक्रवार को पहुंचा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाधा देने पर बिहार पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोपी को किसी तरह पकड़ कर गाड़ी पर बैठा कर पुलिस निकल गयी. शुक्रवार को चाकुलिया के बिलाती बाड़ी इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क से कारतूस का खोखा भी बरामद किया गया. चाकुलिया थाने की पुलिस ने बताया कि बिहार के किशनगंज से कुछ दिन पहले स्कॉर्पियो कार चोरी हो गयी थी. इसकी जांच को लेकर ही पुलिस चाकुलिया पहुंची थी. जिस आरोपी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका नाम नूर आलम बताया गया है. वह पेशे से वाहन चालक है. आरोप है कि जब आरोपी को पकड़ कर उसे वाहन में बैठाया जा रहा था, उसी दौरान पुलिस को लक्ष्य कर ईंट व पत्थर फेंकने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी का भाई आबू ताहेर आलम ने कहा कि झूठे मामले में उनके भाई को बिहार पुलिस ने पकड़ा है. चाकुलिया थाने में बिहार पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना को लेकर इस्लामपुर के पुलिस सुपर जे थॉमस ने बताया कि बिहार पुलिस ने चाकुलिया से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पांच राउंड गोली चलायी गयी. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें