दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना क्षेत्र के धुनरा प्लॉट के सत्यजीत नगर स्थित आवास में वृद्धा की हत्या के मामले में उनके आरोपी बेटे व बहू को गिरफ्तार कर लिया गया. गत 12 मई को सुबह घर के बाथरूम में गुलाबो देवी (75) का लहूलुहान शव पाया गया था, मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने वृद्धा के आरोपी बेटे राजेंद्र साव व बहू उमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. घटनावाले दिन घर में मृत वृद्धा की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया था. घटना के बाद गुलाबो देवी की आसनसोल में रहनेवाली विवाहित बेटी की शिकायत पर थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू हुई थी. पुलिस से बेटी ने संदेह जताया था कि मां की हत्या के पीछे उसके भाई व भौजाई हो सकते हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेंद्र व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही है. गुलाबो देवी अपनी संपत्ति को नाती के नाम करना चाहती थी, जिससे उनके बेटे-बहू को परेशानी थी. आरोप के अनुसार बेटे-बहू ने मिल कर गुलाबो को घर में ही मार डाला. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की अर्जी दी जायेगी. बहरहाल मामले की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है