पिछले तीन चुनावों की तुलना में इस बार सबसे कम प्रत्याशी चुनावी मैदान में
इस लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र किये गये रद्द
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों की संख्या में अप्रत्याशित कमी आयी है. इस लोकसभा चुनाव में पिछले तीन लोकसभा चुनावों की तुलना में सबसे कम प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अभी तक बिहार में लोकसभा प्रत्याशियों की संख्या 600 के पार होती थी जो इस बार घटकर 500 से कम रह गयी है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर पिछले तीन चुनावों की तुलना में सर्वाधिक कम 497 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में सिर्फ 22 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है. इसके पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर कुल 626 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. उस चुनाव में 21 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर कुल 607 प्रत्याशी चुनाव में मैदान में जनता के बीच गये थे. उस समय सिर्फ 23 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया था. लोकसभा चुनाव के परिसीमन के बाद होनेवाले पहले लोकसभा चुनाव 2009 में बिहार की 40 सीटों पर 672 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. उस चुनाव में 40 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है