RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल अपने 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं और अब वो जल्द ही 10वीं के परिणाम भी जारी करने वाले हैं. इस परिणाम की तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये उम्मीद लगाई जा रही है कि परिणाम आने वाले सप्ताह में आ सकता है, ऐसे में जानें कि वेबसाइट के सर्वर डाउन होने पर या इंटरनेट नहीं होने पर आप कैसे अपना परिणाम देख सकते हैं.
SMS के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट
- अपने मोबाइल फोन में एसएमएस एप्लीकेशन खोलें.
- RAJ 10 लिखकर अपना रोल नंबर लिखें.
- इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
- कुछ ही देर में आप के मोबाइल पर SMS के जरिए आपका परिणाम आ जायेगा.
क्या है रि इकैल्युएशन की प्रक्रिया
राजस्थान बोर्ड के बच्चे अगर अपने परिणाम आने पर मिले अंकों से संतुष्ट न हो तो वे अपनी कॉपी के लिए बोर्ड से रि इवेल्यूएशन का अनुरोध कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें सबसे पहले एक लिखित आवेदन जमा करना होगा और अपने विद्यालय को आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा. रि इवैल्यूएशन के परिणाम कुछ दिनों के बाद आरबीएसइ के बोर्ड द्वारा घोषित किए जाते हैं. अधिकतम सालों में यह परिणाम जुलाई के महीने में आए हैं.
Also Read: Maharashtra SSC 10th Result 2024 : जल्द जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम
टॉपरों का नाम नहीं होगा घोषित
राजस्थान बोर्ड ने कुछ सालों पहले से टॉपर लिस्ट निकालना बंद कर दिया है, हालांकि जिलों के अनुसार उनका प्रदर्शन बताया जाता है लेकिन टॉपरों की कोई लिस्ट नहीं निकलती. हर बार सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिलों की एक लिस्ट तैयार की जाती है और उसी को जारी किया जाता है. इस साल करीब 10 लाख बच्चों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा के लिए नामांकन किया है और सभी को बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार ही.
Also Read: JEE Advanced 2024 देने से पहले जान लें एक्जाम की गाइडलाइन्स