डीएवी हजारीबाग में समर कैंप का समापन
हजारीबाग.
डीएवी पब्लिक स्कूल कनहरी हिल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 21 मई से 25 मई तक समर कैंप का सफल आयोजन हुआ. समापन शनिवार को किया गया. प्रभारी प्राचार्या कविता पांडेय ने बताया कि कला, संगीत, खेल, योगा, एनसीसी, स्पोकन इंग्लिश और शिल्प कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह विशेष समर कैंप था. शिल्प, संगीत, खेल, योगा, एनसीसी, स्पोकन इंग्लिश, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और अन्य विभिन्न गतिविधियों के विशेषज्ञ शिक्षक सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक बच्चों का मार्गदर्शन करते थे. बेहतरी के टिप्स बताते थे. समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उचित अवसर प्रदान करना था. शिविर में कुल मिलाकर 500 विद्यार्थी भाग ले रहे थे. पाण्डेय ने समर कैंप में अपना योगदान देने के लिए बीके दूबे, उमेश गुप्ता, कुणाल गोस्वामी, बीके पंडा, अरुणा दिव्यदर्शिनी, शुभम कुमार, अरिंदम पटनायक, अनन्या मुखोपाध्याय, शकील खान शिक्षकों को साधुवाद दिया. साथ ही छात्रों और उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया. इसे सफल बनाया. कविता पाण्डेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के अलावा अपनी अभिरुचि के अनुसार निश्चित रूप से किसी न किसी पाठ्येतर गतिविधियों जैसे खेलकूद, कला, नृत्य, संगीत कार्यों में रुचि रखनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है