26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोग परेशान

रात के अंधेरे में घूमते हैं चोर, पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल

फोटो कैप्शन- रात में केंदुआ में चोरी के दौरान टूटा गुमटी का ताला.

– बिखरा सामान.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग में दहशत व्याप्त है. बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ की है. शुक्रवार की देर रात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर 10 हजार नकदी सहित हजारों रुपये का सामान चोरी कर ली. केंदुआ निवासी नीतीश कुमार की पान की दुकान है. प्रतिदिन की भांति रात में दुकान बंद कर घर गये थे, रात में चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो गुमटी का ताला टूटा देख स्तब्ध रह गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया है कि देर रात एक गुमटी का ताला तोड़कर कुछ सामान चोरी का मामला आया है. इसकी जांच की जा रही है. चोरी की घटना की अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस विभिन्न तकनीकी की मदद लेगी. बता दें उक्त स्थान से पिछले दिनों एक और गुमटी को चोरों ने निशाना बनाया था. बेखौफ चोर केंदुआ के राजा कुमार की गुमटी का ताला तोड़ गुमटी में रखा नकदी सहित हजारों रुपये का सामन चोरी कर चलते बने थे. इन घटनाओं के पहले भी भूषण सिंह की घर में भीषण चोरी हुई थी. इसमे करीब नौ लाख नकदी सहित जेवरात की चोरी की गयी थी. लेकिन, पुलिस जांच में आज तक मामले उलझे है. ऐसे माने तो पुलिस से बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इलाके में बढ़ी चोरी की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं, तो पुलिस गश्त के दावे की पोल खुल रही है.

छिनतई व चोरी की घटना से लोगों में दहशत

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी व छिनतई की घटनाओं से लोगों में डरा बना है. दिया है. बाजार निकली महिला के गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र बाइक पर सवार द्वारा बीच बाजार में छीना, शु्क्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले बुर्जुग के गले से चेन व हाथों की चुड़ियों को रास्ते में रोककर छिन लेना व उसी रात गुमटी का ताला तोड़कर नकदी सहित अन्य सामान की चोरी की घटना चिंता का विषय है. इससे लोगों का विश्वास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से कम हो रहा है. पुलिस का इन छिनतई व चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. पुलिस शराबबंदी के नाम पर गाड़ियों की चेकिंग करके जुर्माना वसूलने तक खुद को सिमित कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें