हजारीबाग.
काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एडं हॉस्पिटल में शनिवार को स्नातकोत्तर छात्रों के लिए मार्गदर्शन परामर्श कार्यक्रम किया गया. ओएमआर प्रो डाॅ देवर्षी नंदी ने शामिल होकर छात्रों को बहुमूल्य सुझाव और परामर्श दिया. स्नातकोत्तर छात्रों को करियर सहित कई विषयों पर सफलता का सुझाव दिया. छात्रों ने संयुक्त रूप से मार्गदर्शन परामर्श कार्यक्रम का लाभ लेकर सफलता की ओर बढ़ने का संकल्प लिया. मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि समय-समय पर छात्रों को करियर संबंधित मार्गदर्शन कार्यक्रम का होना जरूरी है. मार्गदर्शन से प्रेरित होकर छात्र सफलता की ओर बढ़ते हैं और समाज में कुछ बनकर अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है