17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली में आठ सेंटरों में 32 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

नगर परिषद की ओर से मतदान सेंटर पर पानी की व्यवस्था की गयी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

रांची लोकसभा के ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत कपाली क्षेत्र में शनिवार को आठ सेंटरों में बने 32 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. कपाली क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीपुर, अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधुगोड़ा, मध्य विद्यालय कपाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तामुलिया, मध्य विद्यालय डोबो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुगड़ी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुड़ीशीली में मतदान केंद्र बनाया गया था. कपाली क्षेत्र की आबादी करीब 40 हजार है. छिटपुट विवाद के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरु हुआ. शनिवार को भीषण गर्मी के बावजूद महिला व पुरुषों के अलावा बुजुर्ग मतदान करने बूथ पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. इस दौरान नगर परिषद की ओर से मतदान सेंटर पर पानी की व्यवस्था की गयी थी.

सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता थे इंतजाम

लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान के लिए कपाली क्षेत्र में सभी मतदान सेंटर व बूथ पर फोर्स की तैनाती की गयी थी. जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की तैनाती की गयी थी. फोर्स की तैनाती बूथ के अलावा मैदान में भी की गयी थी, ताकि लोग भीड़ ना लगा सके. वहीं मतदान केंद्र के बाद वाहनों की पार्किंग की जा रही थी, ताकि लोगों को मतदान के लिए किसी तरह की समस्या ना हो. सरायकेला हेड क्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार द्वारा सभी मतदान केंद्र व बूथ की सुरक्षा का जायजा लिया गया.

महिला को वोट देने से मना करने पर हुआ विवाद

डोबो मध्य विद्यालय में एक महिला को वोट देने से मना करने पर शुक्रवार की शाम विवाद हो गया. जानकारी मिलने पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम पहुंचे. उन्होंने इसकी शिकायत फोन के माध्यम से एसडीओ और सीओ से की. कपाली गौसनगर की सुलताना परवीन ने बताया कि उनके परिवार का मतदान केंद्र काशीपुर में था, जबकि मेरा मतदान केंद्र बदल कर डोबो के बूथ नंबर 312 में कर दिया गया. इस मैं डोबो मध्य विद्यालय बूथ पर गयी, तो वहां मौजूद बीएलओ ने वोट देने से मना कर दिया. सरवर आलम के अनुसार वोट देने से मना करना गलत है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें