जमशेदपुर. रांची के नामकुम स्थित लॉनबॉल स्टेडियम में आयोजित झारखंड जूनियर वुशु चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक अपने नाम किये. इसमें एक स्वर्ण और छह कांस्य पदक शामिल है. स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्या सोय और अविनाश किस्पोट्टा का चयन राज्य टीम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है. पूर्वी सिंहभूम की ओर से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में दिव्या सोय (स्वर्ण), अविनाश किस्पोट्टा, करन गिरी, प्रशांत सोरेन, यमुना लोहार, अर्शी मारूफ व मीरू टुडू (कांस्य) शामिल है. पूर्वी सिंहभूम की टीम ने कोच विजय सोय और मैनेजर आनंद कुमार थे. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव गोकुलानंद मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है