रांची: झारखंड के चतरा व बोकारो समेत अन्य जगहों पर बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम के मिजाज में शनिवार को अचानक बदलाव आया और बारिश होने लगी. गर्मी से लोग काफी परेशान थे. इन्हें बारिश से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
चतरा में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
चतरा में मौसम ने शनिवार की दोपहर बाद अचानक करवट बदली. आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. गर्मी के कारण लोग परेशान थे. अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली.
बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल
आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी है. नाली का कचरा सड़क पर बिखर गया. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के केसरी चौक, चुड़ीहार मुहल्ला, दीभा मुहल्ला, दर्जी बिगहा, धगरटोली, नूर नगर, बिंड मुहल्ला, अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार समेत अन्य जगहों पर नाली का कचरा सड़क पर आ गया. नियमित रूप से नाली की साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई की ओर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है.
Also Read: Jharkhand Weather : राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार
Also Read: Weather Forecast: झारखंड में सामान्य से अधिक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 15 दिन का मौसम