मोहनिया सदर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मोहनिया आगमन से पूर्व तैयारी का जायजा लेने मोहनिया पहुंचे बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने मोहनिया के एक निजी होटल प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश से यह सच्चाई सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर गुजरात वापसी तय है. उनकी नीतियों से पूरे देश के लोग अब पूरी तरह ऊब चुके हैं. चाहे वह किसी जाति या संप्रदाय से आते हो. देश की आर्थिक नीति बिल्कुल कमजोर हो चुकी है. इनके द्वारा देश की जनता से जो भी वादे किये गये, वे सभी जुमले साबित हुए. यही सही मौका है जब आप सभी लोग इस जुमलेबाज सरकार का सफाया पूरे देश से एक साथ करने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अपना मत दें. उन्होंने कहा कि सासाराम संसदीय क्षेत्र बाबू जगजीवन राम की धरती रही है. उन्होंने उप प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया और उनकी पुत्री मीरा कुमार को आप लोगों ने भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाने का कार्य किया है. हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश के आने की बात कही गयी थी, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, करहगर विधायक संतोष मिश्रा, वीआइपी के जिलाध्यक्ष शिवनाथ बिंद, सीपीआइ की जिला सचिव प्रो कमला सिंह, सीपीएम के जिला सचिव रंगलाल, राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम, कांग्रेस के रोहतास जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित कई लोगों ने अपनी बातें रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है