लखीसराय. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में बिजली विभाग के एसटीएफ द्वारा शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. तीन जगहों पर छापेमारी कर तीन लाख 99 हजार 128 रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाना में आवेदन दिया. छापेमारी अभियान में एसटीएफ एसडीओ के अलावा पुरानी बाजार के जेई पंकज कुमार व मानव बल थे. शहर के सदर प्रखंड के पास महादलित टोला के निकट सोनी देवी की दुकान पर बिजली चोरी कर प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था. उसे एक लाख 88 हजार 4 सौ 4 रुपये जुर्माना लगा. पुरानी बाजार बड़हिया रोड में मनमोहन कुमार के प्रतिष्ठान में बिजली चोरी को लेकर 99 हजार 9 सौ 23 रुपये जुर्माना लगा. जबकि मेघराय नगर निवासी विजय कुमार के घर पर बिजली की चोरी के आरोप में एक लाख 10 हजार 8 सौ पांच रुपये का जुर्माना लगाया गया.
बिजली चोरी मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
हलसी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा सहायक अभियंता प्रीतम कुमार बंटी के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी दल में चार मानव बल, विद्युत आपूर्ति पर शाखा के कृष्णनंदन कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार थे. बिना बिजली कनेक्शन एवं मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने बताया कि हलसी एवं प्रतापपुर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. जहां पांच लोगों को मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों पर दो लाख 35 हजार 377 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हलसी गांव निवासी मो अहमद के पुत्र मो मुईग बेग के खिलाफ एक लाख 41 हजार 914 रुपया एवं राजकुमार चौधरी के पत्नी सितविया देवी के खिलाफ 20 हजार 346 रुपया जुर्माना लगा. नागेश्वर चौधरी के पुत्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ 23 हजार 104 रुपया, वहीं प्रतापपुर गांव निवासी भोथन यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के खिलाफ 47 हजार 197 रुपया जुर्माना लगा. ककरौड़ी निवासी स्व नंदलाल बिंद के पुत्र अवधेश बिंद के खिलाफ 12 हजार 816 रुपया का जुर्माना लगाते हुए हलसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है