फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में शनिवार को बकाया बिजली बिल वसूली करने गये बिजली विभाग के कर्मी एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. विवाद के दौरान एक पक्ष के द्वारा एक राउंड गोली चलाये जाने की बात भी सामने आ रही है. बरामद कारतूस को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के सुपरवाइजर शशिकांत सिंह एवं लाइनमैन शैलेन्द्र यादव बकाया बिल वसूली करने शनिवार को सोनवर्षा गांव गए. जहां ग्रामीणों के साथ कहासुनी एवं गाली गलौज करने लगे. ग्रामीणों के मुताबिक लाइनमैन ने फोन कर अपने लोगों को बुला लिया. सूचना मिलते ही लाइनमैन के कुछ लोग गांव में आ गये और सुभाष मैरता की पत्नी सहित तीन महिलाओं के साथ मारपीट किया एवं सुभाष मैरता की पत्नी को अपने गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. जिस पर ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने घेर कर उसे छुड़ाया. इसी बीच दो से तीन राउंड गोली भी फायरिंग किया गया. हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नही हुआ है. ग्रामीणों ने आरोपितों में जितेंद्र यादव को एक जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि धराए जितेंद्र यादव लाइनमैन शैलेन्द्र यादव का भांजा है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने गोली फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए कहा कि जितेंद्र यादव के साथ एक राउंड गोली पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा द्वारा सुपुर्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है